Site icon GIRIDIH UPDATES

रेड क्रॉस के प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह डीसी से की मुलाकात

Share This News

रेड क्रॉस गिरिडीह की निर्वाचित कार्यकारिणी समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज चेयरमेन अरविंद कुमार की अगुवाई में डीसी सह रेड क्रॉस के अध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की।

इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने रेड क्रॉस के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए रेड क्रॉस को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल से विचार विमर्श के बाद उपायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही रेड क्रॉस भवन में ओपीडी सेवा की शुरुआत की जाएगी तथा फिजियोथैरेपी केंद्र को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।

इस दौरान सुदूर ग्रामीण इलाकों में मेडिकल कैंप लगाने, रेड क्रॉस भवन में जेनेरिक दवा केंद्र की शुरुआत करने, ब्लड बैंक को सुदृढ़ करने व ब्लड डोनर डायरेक्टरी तैयार करने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। रेड क्रॉस का प्रतिनिधिमंडल एसपी दीपक कुमार शर्मा व एसडीओ विशालदीप खलको से भी मुलाकात की और रेड क्रॉस के भविष्य की रूपरेखा से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

प्रतिनिधि मंडल में रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान, वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान व कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा शामिल थे।

Exit mobile version