बैंक एटीएम के कैश ड्रावल में छेड़ छाड़ कर लोगों को चुना लगाने वाले एक शातिर को गिरिडीह की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक संजीव कुमार पिता राजदेव यादव गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनेता गांव का रहने वाला है. युवक की गिरफ्तारी डांडीडीह के समीप एक एटीएम के पास से हुई है.
सोमवार को मुफ्फसिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल एक एपल का मोबाइल, सनमाइका का दो पट्टी, टीना का चार पट्टी और स्टील का करेंसी फसाने वाला इंस्ट्रूमेंट बरामद किया गया है. बताया गया कि गिरफ्तार युवक अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम के कैश स्लॉट में छेड़ छाड़ कर चदरा या सनमाइका का पट्टी फंसा कर उसके होल को बंद कर देते हैं और पैसे को फंसा लेते हैं.
एटीएम से पैसे निकासी करने पहुंचे व्यक्ति द्वारा विडरावल करने के बाद कैश स्लॉट में पैसा फंस जाता है. कस्टमर के जाने के बाद ये शातिर कैश स्लॉट में फंसाया पट्टी निकाल कर पैसे ले कर रफ्फूचक्कर हो जाते हैं. बताया गया की 24 दिसंबर को डांडीडीह के समीप बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में दो युवकों को एटीएम के कैश स्लॉट में कुछ छेड़ छाड़ करते हुए देखने पर संदेह हुआ.
जिसके बाद पूछताछ करने पर दोनो युवक वहां से भागने लगे. जिसमें एक को पकड़ खदेड़ कर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया. जबकि दूसरा भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. बताया गया की दोनो युवक यू ट्यूब से वीडियो देख कर इस प्रकार के अपराध को सीखा है और बीते 3 माह से यह काम कर रहे हैं. युवक के विरुद्ध कार्रवाई अल्गुन्दा निवासी अजीत सिंह की शिकायत पर की गई है.