Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: दो बच्चे की मां को लेकर फरार हुआ शादी-शुदा व्यक्ति, महिला के पति ने पुलिस को दिया आवेदन

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले एक पुलिस जवान ने मुफस्सिल थाना पुलिस को आवेदन देकर सिहोडीह के ही एक शादी-शुदा व्यक्ति पर उसकी पत्नी को शादी की नियत से अपहरण कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं जवान ने आवेदन में कहा है उक्त व्यक्ति के द्वारा उसके घर के आलमीरा में रखो 15 लाख रूपये के जेवरात तथा एक बुलेट गाङी की भी चोरी कर ली गयी है। इधर आवेदन मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, इंस्पेक्टर श्याम महतो सदलबल मौके पर पहुंचे और एक बुलेट गाङी को जब्त करते हुए आरोपी के ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है।

इस बाबत मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। फिलहाल एक बुलेट वाहन को जब्त किया गया है छोटू राम नामक ड्राईवर को भी हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है। महिला की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version