Site icon GIRIDIH UPDATES

सीसीएल में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में डीसी समेत 64 लोगो ने किया रक्तदान

Share This News

सीसीएल बनियाडीह स्थित लंकास्टर अस्पताल में आज मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत 64 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें से कई रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। अतिथियों के हाथों इन रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में जयंती सरकार नामक एकमात्र महिला ने भी रक्तदान किया। इस दौरान अपने संबोधन में डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के स्वस्थ सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीसीएल के इस कैम्प से 64 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो जरूरतमंदों के काम आएगा। उन्होंने जीएम समेत सीसीएल की पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी।


रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर को लेकर पूरे साल का कैलेंडर तैयार किया जाएगा ताकि ब्लड बैंक में कभी ब्लड की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के लिए विभिन्न संस्थाओं से बातचीत की जा रही है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सीसीएल के जीएम बासाब चौधरी ने रक्तदाताओं के साथ-साथ सीसीएल के चिकित्सकों व कर्मियों को शिविर को सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस मौके पर सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, डॉ परिमल कुमार, रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमेन मदनलाल विश्वकर्मा, पूर्व उप चेयरमैन डॉक्टर तारकनाथ देव, मुखिया शिवनाथ साव, डॉ पी के सिन्हा, डॉ शोहेल अख्तर, ब्लड बैंक के संत कुमार, मंजीत, रंजीत, सुधीर, सीसीएल के शमीम अख्तर, ओमप्रकाश यादव समेत अन्य लोगों ने शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version