गिरिडीह झारखण्ड

प्रेरणा शाखा की तरफ से अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट का वितरण, लोगों ने दी दुआएं

Share This News

गिरीडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के द्वारा अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप लंगर लगाया गया. कार्यक्रम के तहत गरीब लोगों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया. बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 250 लोगों के बीच अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट का वितरण किया गया.

मौके पर लोग भोजन पाकर बहुत खुश नज़र आये और प्रेरणा शाखा के सदस्यों को दिल से दुआएं दी. मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने शहर वासियों से आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाना चाहते हैं तो प्रेरणा से मिलकर सहयोग करें और पुण्य के भागीदार बनें.

उन्होंने बताया कि प्रेरणा शाखा की तरफ से हर महीने यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर प्रेरणा शाखा की सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.