गिरिडीह झारखण्ड

बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने काटा बवाल, किया तोड़ फोड़

Share This News

बेंगाबाद। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर के नहीं से शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ. इलाज के लिए बच्ची को लेकर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. बच्ची के इलाज में विलंब होने पर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया. बच्ची के दर्द को देख परिजन भड़क गए और वैक्सीन रखने वाले कोल्ड बॉक्स को इधर उधर फेंक दिया.

घटना में अस्पताल के मेन गेट का शीशा टूट गया और बॉक्स में रखा वैक्सीन फर्श पर गिर गया. घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया. शनिवार की सुबह अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश्वर प्रसाद अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है. अस्पताल में तोड़ फोड़ करने वालों के विरुद्ध थाने में शिकायत की जाएगी. ड्यूटी के दौरान चिकित्सक के उपस्थित नहीं रहने की बात पूछने पर उन्होंने कहा इस संबंध में जांच की जाएगी.

बताया गया कि शुक्रवार की रात बेंगाबाद के मानसिंहडीह गांव से एक बच्ची को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल लाया गया था. बच्ची के हाथ में गंभीर चोट लगी थी जिससे वह दर्द से कराह रही थी. अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर अपने चैम्बर में मौजूद नहीं थे.

जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए गिरीडीह ले गए. इधर मामले को लेकर ऑन ड्यूटी डॉक्टर श्यामाकांत ने कहा कि वह अस्पताल परिसर में ही टहल रहे थे. बच्ची को लेकर पहुंचने के बाद उनके पहुंचने से पहले परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों का आक्रोश देख कर वह सहम गए और डर से अंदर नहीं आये.