गिरिडीह झारखण्ड

चैताडीह में संचालित अवैध आरा मिल में डीएफओ ने मारा छापा, आरा मिल के मशीनों को किया गया जब्त, एक गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह शहर के पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में मुख्य सड़क से बगल में लंबे समय से संचालित एक अवैध आरा मिल को आज डीएफओ के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया है. यहां से करीब 2 लाख से अधिक कीमत की लकड़ियों को जब्त करते हुए अवैध आरा मिल के संचालन करने वाले सोमर बढ़ी नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

इस बाबत गिरिडीह के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि चैताडीह में अवैध आरा मिल के संचालन की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. जिसके बाद आज अवैध आरा मिल में छापामारी कर करीब 2 लाख की लकड़ी को जब्त किया गया है.

साथ ही अवैध आरा मिल के संचालन में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को जब्त कर वन विभाग के कार्यालय भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान अवैध आरा मिल के संचालक सोमर बढ़ी को भी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

श्री अग्रवाल ने कहा कि वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.