गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बीएड प्रशिक्षुओं ने किया खंडोली पर्यटन स्थल का निरीक्षण, मनोरम वादियों का उठाया लुत्फ

Share This News

गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं को शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत पर्यटन स्थल खंडोली ले जाया गया. जहां प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक सौंर्दयता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से स्कॉलर बीएड कॉलेज के निदेशक विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, प्रमोद कुमार, प्रिंसिपल डा. शालीनी खोवाला, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, रमनप्रित सलूजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने खंडोली में नौका विहार, पहाङ चढाई समेत विभिन्न झूलों का आनंद उठाया. इस बाबत प्रिंसिपल डा. शालीनी खोवाला ने कहा कि प्रशिक्षुओं को एक बेहतर शिक्षक बनने के साथ-साथ बेहतर नागरिक भी बनने की जरूरत है. इसी कङी में स्कॉलर बीएड कॉलेज परिवार की ओर से हर साल प्रशिक्षुओं को पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाता है और उन्हें प्राकृतिक सौंदर्यता के विषय में जानकारी दी जाती है.

कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से सभी को एक-साथ मिलने का अवसर भी मिलता है और प्रशिक्षु अपने सहपाठियों के साथ खुशी के पल को यादगार बनाते हैं. मौके पर कॉलेज के व्याख्यता संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, आशिष राज, मनीष जैन, अजय रजक आदि मौजूद थे.