गिरिडीह झारखण्ड

सिंघम स्टाइल में देर रात अपराधियों की तलाश में निकली गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह-मधुपुर ट्रैन की ली गयी तलाशी

Share This News

शांति व्यवस्था बनाये रखना और लोगों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की ड्यूटी है. अपनी ड्यूटी के तहत पुलिस पदाधिकारी अमन शांति बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए हमेशा तैयार रहती है. कई बार पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण के लिए पहले से प्लानिंग करनी पड़ती है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय या आपराधिक घटना नहीं घटे और लोग अमन चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें.

इसी कड़ी में शनिवार की रात गिरीडीह नगर पुलिस ने गिरीडीह रेलवे स्टेशन परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा गिरीडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन का निरीक्षण किया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर के साथ साथ ट्रेन के हर एक बोगी की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के क्रम में असामाजिक तत्वों और संदिग्ध लोगों की तलाश की गई.

टीम ने ट्रेन में सफर करने वाले एवं स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों से बारीकी से पूछताछ की. इस दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मी हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल करते नज़र आये. प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में रेलवे पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेन के हर एक बोगी का जांच पड़ताल किया गया. इस बाबत थाना प्रभारी आर एन चौधरी ने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अमूमन ठंड के मौसम में धुंध के कारण आपराधिक तत्व रात के समय आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. बाहरी अपराधकर्मी ऐसे मौसम में ट्रेन से रात के समय शहर में प्रवेश करते हैं और अप्रिय घटना को अंजाम देकर फिर ट्रेन से निकल जाते हैं. इसलिए किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए जांच समय समय पर जांच अभियान चलाया जाता है.