गिरिडीह झारखण्ड

रेड क्रॉस कार्यकारिणी समिति की बैठक में फिजियोथेरेपी सेंटर व जिम के जीर्णोद्धार का निर्णय

Share This News

गिरिडीह: रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक आज रेड क्रॉस भवन में चेयरमेन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 21 जनवरी को आजीवन सदस्यों की आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान रेड क्रॉस भवन में संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर व जिम के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया।

जिम के जीर्णोद्धार के लिए गिरिडीह सांसद व विधायक से मिलकर फंड की व्यवस्था पर बातचीत की जाएगी। बैठक में ब्लड बैंक के संचालन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस मामले को लेकर कार्यकारिणी के सदस्य शीघ्र ही उपायुक्त सह अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावे कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई।

बैठक में सचिव विवेश जालान, उप चेयरमेन चरणजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, डॉ तारकनाथ देव, संजय भुदोलिया व डॉ मो आज़ाद शामिल थे।