Site icon GIRIDIH UPDATES

सड़क दुर्घटना में मृत मजदूर के आश्रितों से मिले आजसू नेता अर्जुन बैठा, पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग

Share This News

गिरीडीह। बेंगाबाद के मंगरोडीह निवासी मजदूर कृष्णा यादव की सड़क हादसे में मौत के बाद रविवार को आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को अर्थिक सहयोग दिया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान आजसू नेता ने बेंगाबाद पुलिस को दुर्घटना में दोषी वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

उन्होंने घटना के प्रति दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हादसे में परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीरता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहयोग के लिए आवश्यक पहल करनी चाहिए. ताकि मृतक के बच्चों और उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भरण पोषण हो सके. इधर बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह ने भी मृतक की घायल पत्नी के इलाज के साथ पीडित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार, आजसू प्रखंड अध्य्क्ष महेंद्र महतो, बिंदु मंडल, नंदनी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

बताते चलें कि शनिवार की रात बेंगाबाद गिरीडीह मार्ग
पर दामोदरडीह के समीप सड़क हादसे में मंगरोडीह निवासी कृष्ना यादव 45 वर्ष की मौत हो गई थी. जबकि दुर्घटना में उनकी पत्नी गुजरी देवी घायल हो गई थी. दोनों पति पत्नी बाइक पर सवार होकर बेंगाबाद बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा पेश आया था. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी के अलावे चार बच्चों को छोड़ गया है.

Exit mobile version