Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बीएड कॉलेज में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नेहरू युवा केन्द्र ने निभाई भागीदारी

Share This News

गिरीडीह। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बेंगाबाद के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, कॉलेज की प्राचार्य शालिनी खोवाला, लेखापाल नैयर परवेज, पप्पू कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

दीपप्रज्वलन के बाद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर महाराष्ट्र के नाशिक में आयोजित 27 वां युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बातों को ऑनलाईन टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कॉलर बीएड की प्राचार्या शालिनी खोवाला ने कहा कि असंख्य युवाओं के प्रेरणा स्वरूप स्वामी विवेकानंद एक प्रख्यात दार्शनिक ही नहीं बल्कि एक सोच हैं. युवाओं को उनकी सोंच को आत्मीकरण करने की आवश्यकता है. जितनी बड़ी सोच होगी जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

युवा सकारात्मकता के साथ अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करें एवं ख़ुद के एवं देश के बेहतर भविष्य के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तभी स्वामी विवेकानंद जी के सपने साकार हो पाएंगे. युवाओं को अपनी शक्ति को महसूस करने की आवश्यकता है. स्वामी विवेकानंद का जीवन राष्ट्रभक्ति, अध्यात्मिकता, कर्मठता को सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करता रहेगा.

कार्यक्रम में ज्वाला युवा क्लब के प्रतिभागियों ने गीत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मंच संचालन पप्पू कुमार वर्मा ने किया.धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल नैयर परवेज द्वारा किया गया. मौके पर सहायक प्रोफेसर हरदीप कौर, डॉ संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर, राजेंद्र प्रसाद, आशीष राज, प्रवीण मिश्रा, स्वेता कुमारी, स्मिता के अलावे जय किशोर शाही, अजय रजक, मनीष जैनराहुल वर्मा, कुंती कुमारी, लंबोदर सिंह, प्रेमजीत सक्सेना, पंकज मंडल, चंचला कुमारी, चंचल कौशिक, तानिया विश्वकर्मा, विद्या भारती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version