गिरिडीह झारखण्ड मनोरंजन

खंडोली का नेचर व्यू रेस्टुरेंट सैलानियों को कर रहा आकर्षित, लजीज व्यंजनों की है व्यवस्था

Share This News

गिरीडीह। नव वर्ष के अवसर पर गिरीडीह के मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली स्थित नेचर व्यू फैमिली रेस्टुरेंट सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है. इस रेस्टुरेंट में पर्यटक प्रकृति की मनभावन दृश्यों का नज़ारा के साथ साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं. रेस्टुरेंट में पर्यटकों को आनंद के साथ भोजन की व्यवस्था रखी गई है. ताकि दूर दराज से आने वाले पर्यटक खंडोली पर्यटन स्थल में सैर सपाटे का भरपूर आनंद उठा सकें और उन्हें भोजन की चिंता नहीं सताए. नेचर व्यू रेस्टुरेंट के खुलने के बाद से हर दिन यहां पर्यटकों का जत्था पहुंच रहा है और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहा है.

इसी क्रम में शुक्रवार को भी देवघर के सारठ से शैक्षणिक भ्रमण पर छात्र छात्राओं की टीम ने रेस्टुरेंट में पिकनिक का आनंद उठाया. टीम में शामिल लोगों ने रेस्टुरेंट में पिकनिक मनाया साथ ही खंडोली की हसीन वादियों में तफरीह का आनंद उठाया. यहां पहुंचे छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के अलावे अन्य पर्यटकों ने रेस्टुरेंट की खूब तारीफ की. पर्यटकों ने रेस्टुरेंट की पूरी व्यवस्था की जमकर तारीफ की और संचालक को धन्यवाद कहा. रेस्टुरेंट के संचालक ने बताया कि खंडोली पर्यटन स्थल में दूसरे जिलों के साथ झारखंड से सटे अन्य प्रदेशों से भी सैलानी पहुंचते हैं.

अब तक यहाँ भोजन की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं रहने से सैलानियों को परेशानी होती थी. रेस्टुरेंट पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. ताकि लोग यहां भोजन की चिंता किये बिना आराम से घूम सकें. उन्होंने कहा कि रेस्टुरेंट में सैलानियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है.