Site icon GIRIDIH UPDATES

बड़ा चौक से गांधी चौक तक नगर थाना पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Share This News

गिरीडीह। रविवार को नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी के नेतृत्व में बड़ा चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमणकरियों को हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे ठेला खोमचा लगाने वाले एवं फुटपाथी दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें सड़क किनारे से हटाया गया. बताते चलें कि इस मार्ग पर सडक के दोनों ओर बड़ी संख्या में ठेला खोमचा और फल शब्जी एवं कपड़ा बेचने वाले फुटपाथी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगा देते हैं.

जिस कारण सड़क संकरा हो जाता है और वाहनों की आवाजाही में परेशानी उत्तपन्न हो जाती है. वहीं इस मार्ग पर बड़ी वाहनों के परिचालन होने से जाम की स्थिति भी बन जाती है. साथ ही दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. कई बार इस मार्ग पर दुर्घटना भी हो चुकी है.

इन्हीं समस्याओं को लेकर रविवार को सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया. ताकि सड़क पर वाहनों के परिचालन में परेशानी नहीं आये और दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके.

Exit mobile version