Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के प्रसिद्ध पारसनाथ मकर संक्रांति मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखे तस्वीरे

Share This News

गिरिडीह के पारसनाथ के मकर संक्रांति मेला में सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। झारखण्ड के गिरिडीह, बोकारो, धनबाद समेत आसपास जिले के लाखों श्रद्धालुओं ने पारसनाथ पर्वत की यात्रा कर सुख शांति की दुआ मांगी। पारसनाथ की यात्रा को लेकर सुबह से ही सड़कों पर लंबी कतार लगी रही। मकर संक्रांति पर भीड़ भाड़ को देखते मकर संक्रांति मेला समिति तथा स्थानीय प्रशासन दिन भर मुस्तैद रही।

श्रद्धालुओं का जत्था दिन भर चलता रहा। गिरिडीह जिले के अलावा झारखण्ड बिहार के विभिन्न जिले के लोगों ने पारसनाथ पर्वत की 27 किलोमीटर पैदल यात्रा की। मधुबन मुख्य मार्ग से लेकर पारसनाथ पहाड़ की चोटी तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।

पहाड़ यात्रा के बाद लोगों ने मेला का भी लुत्फ उठाया। मेला में खाने पीने की दुकान जैसे चाट, चावमिन, मिठाई के अलावा मनोरंजन के लिए आकर्षक और तरह-तरह के झूले पर्यटकों को लुभा रही थी।

Exit mobile version