गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता वाहन किया गया रवाना

Share This News

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के रथ को उपायुक्त, गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा द्वारा समाहरणालय भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ 15/1/2024 से 14/2/2024 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य करेगा।

उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक के नियमों से से अवगत कराने, हेलमेट पहनने के फायदे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय नशा नहीं करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग नहीं करने, वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने, वाहनों को ओवरटेक नहीं करने के अलावा अन्य कई जानकारी लोगों को दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में बड़ी तेजी के साथ सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। और युवाओं की मौत भी हो रहा है। इसके बाद भी हालात बदल नही रहे। वक्त और पैसे बचाने के कारण सर पर हेलमेट नहीं पहनते। और गाड़ी की सीट बेल्ट बांधना जरूरी नहीं समझते। जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान तो चलाया जा रहा है। लेकिन लोगो को भी जारूक होने की जरूरत है। एसपी ने कहा की इसी क्रम में राज्य सरकार के इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसे लोगो में जागरूकता पैदा हो, और लोग पूरे सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाए। क्योंकि एक मौत एक घर के कई लोगो के जीवन को प्रभावित कर देता है। ऐसे में अब लोगो को ये समझना चाहिए की हर हाल में सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाना है। इधर रथ रवाना करने के दौरान डीसी एसपी के साथ कई लोगो ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी लिया।

इस दौरान उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसई, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।