गिरिडीह झारखण्ड

पचम्बा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Share This News

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरबारी पंचायत के बड़कीटांड़ जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिवलाल मुर्मू के रूप में हुई है.

जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. खबर फैलते ही काफी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि मृतक बड़कीटांड़ के रहने वाले स्व राघवन मांझी का पुत्र था. बताया गया कि मृतक ने आत्महत्या की है. मृतक का शव उसी के गमछे के सहारे पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ था.