Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस ने राइट कंट्रोल के लिए किया मॉक ड्रिल, एसपी और सार्जेंट मेजर के अलावा पुलिस की टीम रही मौजूद

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में भी उत्सव की तैयारी की गई है. उत्सव में किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा का चाक – चौबंद व्यवस्था किया गया है.

उत्सव के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त कर पुलिस बल की तैनाती की जानी है. एसपी दीपक शर्मा स्वयं पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस लाइन में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने को लेकर राइट कंट्रोल के लिए मॉक ड्रिल किया गया. मौके पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सार्जेन्ट मेजर सहित पूरी टीम को किसी भी परिस्थिति से निपटने का तरीका बताया.

इधर एसपी ने उत्सव को सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आम सूचना जारी कर लोगों से अपील की है. लोगों से किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला संदेश, भ्रामक मैसेज पोस्ट और अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है.

किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. बताया गया कि पुलिस की टेक्निकल टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाये हुए है. माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version