गिरिडीह झारखण्ड

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरिडीह पहुंचे डीआईजी, पुलिस अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Share This News

गिरिडीह। राम जन्म भूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरीडीह में भी उत्साह का माहौल है. लोग इस उत्सव का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शनिवार को हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनिल भाष्कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गिरीडीह पहुंचे.

 

इस दौरान गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। पुलिस कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यहां डीआईजी ने जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा, एएसपी गुलशन तिर्की, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, बेंगाबाद सर्कल की पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

बैठक में डीआईजी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस टीम हर संभावित घटना से निबटने के लिए तैयार है. उत्सव में किसी प्रकार का खलल नहीं पहुंचे इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि उत्सव के अवसर पर हर पुलिस अधिकारी को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है. हर जिले को रिजर्व फोर्स दिया गया है. एंटी राइट्स यूनिट एवं क्यूआरटी के साथ फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है.