Site icon GIRIDIH UPDATES

एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल में रामलला का उत्सव मनाने की अपील

Share This News

गिरीडीह। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किसी प्रकार से शहर में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े इसे लेकर जिला के एसपी गंभीर हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की शाम एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

फ्लैग मार्च के पूर्व एसपी ने बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और माथा टेका. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने शहर के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, शिव मुहल्ला, मौलाना आज़ाद चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, टावर चौक समेत शहर के प्रमुख चौक चौराहों का पैदल मार्च किया.

फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गिरीडीह में आयोजित कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च के बाद एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान शांति भंग नहीं हो इसे लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि पूर्व में विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने उत्सव के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. एसपी ने कहा कि कार्यक्रम के बाद सभी लोग अपने अपने घर को सुरक्षित लौट जाए. पुलिस टीम हर स्तर पर मदद के लिए तैयार है. एसपी शर्मा ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निबटने के लिए तैयार है. पुलिस टीम पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए है.

Exit mobile version