Site icon GIRIDIH UPDATES

स्थायीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने निकाली रैली

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

अपनी स्थायीकरण की मांग को लेकर निकाय में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने बुधवार को लोकल बॉडीज एम्प्लॉय फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय प्रदर्शन किया. आंदोलन में गिरीडीह नगर निगम के अधीन काम करने वाले सभी सफाई कर्मी एकत्रित होकर रैली निकाली और अपनी स्थायीकरण की मांग की.

सफाई कर्मियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता अशोक सिंह ने कहा कि वर्षों से निकाय में सफाई मजदूर के रूप में काम कर रहे लोगों का स्थायीकरण नही किया गया है. सफाई कर्मी आज भी दैनिक भत्ता पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. जबकि निकाय में थर्ड ग्रेड पर स्थायी बहाली हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को सफाई कर्मियों को भी स्थायी करना चाहिए. आज सफाई कार्य में लगे मजदूर आर्थिक तंगी के कारण झुग्गी झोपड़ियों में रहने को विवश हैं, मगर सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है. कहा कि पूर्व में सरकार ने 10 वर्ष की सेवा पर सफाई मजदूरों को स्थायीकरण करने की बात कही थी मगर अब तक इस पर पहल नहीं किया गया. जिस कारण सफाई मजदूरों में रोष व्याप्त है.

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version