गिरिडीह बस पड़ाव रोड में पूर्व से निर्मित वेंडिंग जोन में लाख प्रयास के बाद भी फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट नहीं कराया जा सका है। ऐसे दुकानदार अभी भी सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाते हैं और वेंडिंग जोन बेकार पड़ा है। इसके बावजूद उसी वेंडिंग जोन के सामने नगर निगम की ओर से 20 नई दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसका वार्ड पार्षदों ने विरोध किया है। बता दें कि वेंडिंग जोन की बंदोबस्ती हो चुकी है। संबंधित दुकानदारों के वहां स्थल आवंटित कर दिया गया है।
इसके बाद भी दुकानदार वहां दुकान नहीं लगा रहे हैं। अब उसी के साथ 20 नई दुकानों का निर्माण शुरू किया गया है। वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू ने उप मेयर से इसकी शिकायत की। कहा कि वेंडिंग जोन के सामने दुकान बनाना पैसे का दुरुपयोग होगा। वहां कोई दुकानदार जाने को तैयार नहीं होगा। इस पर रोक लगनी चाहिए।