गिरिडीह झारखण्ड

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पचंबा से गायब अंकित सोनी का अब तक नहीं मिला सुराग

Share This News

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 22 जनवरी को गायब हुए पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ निवासी नुनू स्वर्णकार के पुत्र अंकित सोनी का अब तक पता नही चल पाया है। बताया जाता है कि 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अंकित भी सुबह स्नान ध्यान कर पूजा पाठ में जुटा हुआ था।

एक दिन पहले जुलूस में भी उसने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सोमवार को जो वह घर से निकला फिर अब तक लौट कर नहीं आया है। इस दौरान परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। अंत में घटना की सूचना पचंबा थाना को लिखित रूप से दी गई है।

भाई गौतम सोनी ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनका बड़े भाई अंकित सोनी उर्फ प्रभात कुमार सोमवार सुबह 10 बजे से घर में नित्य काम को करने के उपरांत बिना बताए घर में अपना मोबाइल फोन को अपने बेटे को देकर कहीं निकल गए। काफी खोजबीन किया, किन्तु उसका कोईपता नहीं मिला। परिजन ने बताया कि उक्त युवक की घर में किसी से कोई लड़ाई झगड़ा वाद विवाद नहीं हुआ था।