गिरीडीह। देश भर में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार गुरुवार को गिरीडीह में बेरोजगारी अभियान लॉन्च किया गया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली के नेतृत्व में इस अभियान को शुरू किया गया. जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि 2014 में भाजपा बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रस्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ी थी.
मगर भाजपा सरकार बनने के बाद इन मुद्दों का कोई महत्व नहीं रह गया है. भाजपा ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. मगर आज देश के युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. रोजगार मांगने पर सड़क पर युवाओं पर लाठी बरसाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को गुमराह कर ठगने का काम किया है. आज देश की हालत आम जनता से छिपी नहीं है. बेरोजगारी दर में इज़ाफ़ा हुआ है, युवाओं का रोजगार छीना गया है. कहा कि भाजपा ने देश के किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार का मुद्दा अपने चुनावी घोषणा में शामिल किया था. मगर सरकार बनने के बाद इन मुद्दों को गौण कर दिया गया और भाजपाई इन सवालों का जवाब देने से भागते फिरते हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में देश का किसान, नौजवान, मजदूर और बेरोजगार भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है. युवा कांग्रेस ने इस अभियान छेड़ा है ताकि देश की जनता गुमराह नहीं हो. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, जिला महासचिव रामानंद कुशवाहा, बंटी अली, जिला सचिव इमामुद्दीन अंसारी, सेजू अंसारी, राज चंद्रवंशी, अजीत यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.