गिरिडीह झारखण्ड

बरगंडा स्थित श्रीराम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन

Share This News

गिरीडीह। गुरुवार को गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित श्रीराम वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा की गई है. कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा से की गई. 251 महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश उठाया और शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री भागवत कथा आयोजन स्थल पर पहुंची.

कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जिसके बाद शाम 4:00 बजे से वृंदावन से पधारे महामंडलेश्वर आचार्य भास्कर आनंद जी द्वारा भागवत वाचन किया गया. बताया गया कि आचार्य आनंद की टीम के द्वारा प्रत्येक दिन वाचन किया जाएगा. पूरी भागवत कथा का प्रसारण प्रमुख धार्मिक चैनल पर किया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रूप प्रदीप अग्रवाल, विकास खेतान, सरवन केडिया, दीपक मोदी, दिनेश खेतान, आनंद मुसद्दी, रूपक केडिया, सरवन खेतान, सरिता अग्रवाल, निर्मल सलामपुरिया ने भागवत कथा का संकल्प लिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश केडिया, अमरजीत सिंह सलूजा, दीपक मोदी, अनिल अग्रवाल, नवीन सिन्हा मुकेश जालान, मनोज शंघाई, संजय खंडेलवाल, रोहित जालान, राकेश मोदी, दिलीप बगेड़िया, अजय बगेड़िया, अनिल अग्रवाल, काली अग्रवाल, पीयूष मुसद्दी, पुनीत अग्रवाल, हर्ष मोदी, विकास मोदी, धीरज खेतान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.