गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा चर्च के पास शादी समारोह में शामिल होने आए बाराती के साथ शुक्रवार की सुबह जमकर मारपीट की गई। इस घटना में आधा दर्जन बाराती जख्मी भी हुए। जबकि शीशा तोड़कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पिटाई से जख्मी हुए बाराती को इलाज करने के बाद वापस भेज दिया गया।
बताया गया कि हजारीबाग के विनोद राम अपने पुत्र जैकी की बारात कोलडीहा 18 नंबर निवासी राजकुमार भुईयां के यहाँ लेकर आए थे। गुरुवार की रात किसी बात को लेकर बारात में आये युवकों की मोहल्ले के युवकों के साथ नोकझोंक हुई थी। जिसे मोहल्ले के लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को तत्काल शांत करा दिया था। फिर करीब चार बजे सुबह बाराती बस में सवार होकर कोलडीहा चर्च के पास पहुंचे तो वहां पहले से मोहल्ला के युवक पहुंचे हुए थे। दोनों पक्षों के आमने-सामने होते ही गाली-गलौज शुरू हो गई और मारपीट होने लगी।
जिसमे कई बाराती घायल हो गए, वही बस के आगे व पीछे के शीशे को भी युवकों ने तोड़ते हुए बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद क्षतिग्रस्त वाहन का क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया। पुलिस बस को क्षतिग्रस्त करने व बाराती के साथ मारपीट करने वालों की तलाशी में जुटी है।