गिरिडीह। सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्विप कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक में स्विप कोर कमिटी के सदस्यों के अलावे विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य और सोशल मीडिया में प्रभावी लोग उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य रूप से मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान मतदाता सूची में अहर्ता पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में जोड़ने एवम नए मतदाताओं को प्रेरित करने पर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया.
बैठक के दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को 18 वर्ष पूरी करने वाले छात्र छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. वहीं बड़े पैक्स में पहुंचने वाले वैसे किसान जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है उसे जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से सभी आंगनबाड़ी सेविका को अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के घर जाकर छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया.