Site icon GIRIDIH UPDATES

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

Share This News

गांडेय प्रखंड क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में गुरुवार को दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हसनैन अली पहुंचे और विधिवत तौर पर फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की।

बता दें कि इस छः छः ओवर के फाइनल मुकाबले में बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बैदाडीह एवं गांडेय प्रखंड के पांडेयडीह टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैदाडीह टीम के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन पेश करते हुए कुल 56 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी पांडेयडीह की टीम केवल 30 रन पर सिमटकर रह गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो हसनैन अली ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टुर्नामेंट का आयोजन बेहतर मंच है। खिलाड़ी इस मंच से अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए वे हमेशा खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित तरीके से खेल कर आगे बढ़ने की बात कही। मौके पर बड़कीटांड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परवेज़ आलम,युवा कांग्रेस के जिला सचिव मेहबूब आलम,मो नौशाद अंसारी,राधा स्वामी संगठन के रियाज अंसारी,आरिफ अंसारी,समीम खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।

Exit mobile version