Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: टैंकर ने मारा ऑटो को टक्कर,ऑटो चालक की दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर शुक्रवार की शाम महुआर के समीप एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक महुआर पंचायत के छाताबाद का रहने वाला 40 वर्षीय अधिक पांसी था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शनी, निवर्तमान सीओ राजेश डुंगडुंग, थाना प्रभारी विकास पासवान पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी एवं अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा एवं अन्य सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ. इस दौरान लगभग एक घंटे तक एनएच 114 ए जाम रहा. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन के बाद काफी मशक्कत से जाम हटाने में सफलता मिली.

बताया गया कि मृतक ऑटो में डीजल भरा कर गिरीडीह की तरफ से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मृतक टैंकर के चक्का के नीचे आ गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं बच्चों समेत अन्य परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. बताया गया कि मृतक की चार बच्चियां और दो छोटे छोटे पुत्र हैं.

FacebookTwitterRedditLinkedin
Exit mobile version