Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में दूध का बकाया पैसा मांगने पर दो पक्षों के बीच विवाद, आपस में उलझे, पुलिस ने कराया शांत

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में शुक्रवार की रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ गया कि दोनों ही पक्ष के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सदलबल मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगा दिया. मिली जानकारी के अनुसार कोलडीहा के रहने वाले फिरोज नामक व्यक्ति के द्वारा कोलडीहा पुराना बस डिपो के समीप एक खटाल वाले के पास से दूध का पैसा बताया था. दूध का पैसा मांगने के लिए खटाल संचालक फिरोज के पास पहुंचा था.

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. देखते ही देखते हैं दोनों ही पक्ष लोगों के बीच तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर शांत कर वापस भेज दिया. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर कोलडीहा में पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

Exit mobile version