Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक रैली का आयोजन

Share This News

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली रविवार को निकाली गयी. इस दौरान बाइक रैली में लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, लोगों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया.

इस दौरान बाइक रैली समाहरणालय भवन,गिरिडीह से शुरू होकर शहर के बड़ा चौक, गाँधी जी चौक,तिरंगा चौक होते हुए मुस्लिम बाजार के रास्ते से टावर चौक, अम्बेडकर चौक,नेता जी चौक,अलकापुरी, चैताडीह, कर्मेल स्कूल होते हुए पपरवाटांड़ चौक तक गयी. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है. उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की.

उन्होंने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही. कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन, परिवहन कार्यालय के बड़ा बाबू अनूप सिंहा रोड सेफ्टी के कर्मी अविनाश, साकेत, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी एवं आम लोगों ने इस अभियान में उपस्थित रहे।

Exit mobile version