Site icon GIRIDIH UPDATES

उसरी नदी का अतिक्रमण और कारखाने का पानी नदी में डालने के खिलाफ उसरी बचाओ अभियान समितिने किया विरोध प्रदर्शन

Share This News

गिरिडीह के शीतलपुर में स्थित स्मिथ फार्मा द्वारा उसरी नदी का अतिक्रमण और कारखाने का पानी नदी में डालने के खिलाफ उसरी बचाओ अभियान समिति के बैनर तले रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. मामले को लेकर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जम कर नारे बाजी की.

इस संबंध में बताया गया कि सप्ताह भर पहले उसरी बचाव अभियान की टीम ने कोर कमिटी के नेतृत्व में निरैक्षण किया था. आंदोलन को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल अस्थाई रूप से पानी को नदी में जाने से रोक दिया गया है. अतिक्रमण के मामले को लेकर विभाग को आवेदन देकर जांच की मांग की जाएगी.

बताया गया कि तमाम बिंदुओं को लेकर जिला के उपायुक्त, एसडीएम और नगर निगम को आवेदन दिया गया है. अगर प्रशासन द्वारा जल्द कोई कारवाई नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर बैठक कर उसरी बचाओ अभियान कमिटी का विस्तार किया गया. बैठक की अध्यक्षता उसरी बचाव अभियान के राजेश सिन्हा ने की वही संचलन कोर कमिटी के सूरज नयन ने की.

जबकि कोर कमिटी के गुड्डू सिंह और संयोजक कमिटी के आलोक मिश्रा और प्रभाकर कुमार ने विस्तार से अभियान की चर्चा की है. बैठक में शीतलपुर में कमिटी का गठन किया गया. जिसमें
दर्जनों नए साथियों को जोड़ा गया. मौके पर शीतलपुर कमिटी के लिए जिसमे 21 युवा और बुजुर्ग को पदभार दिया गया.

Exit mobile version