Site icon GIRIDIH UPDATES

52 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिलने के मामले में एबीवीपी ने जैक अध्यक्ष को आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह के अजीडीह स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के 52 विद्यार्थियों को इंटर की परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिलने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक के अध्यक्ष को आवेदन देकर लापरवाही करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कारवाई की मांग की है. साथ ही प्रवेश पत्र से वंचित विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने देने की अनुमति मांगी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जैक अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है.

इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि मंगलवार 06 फरवरी से जैक द्वारा इंटर एवम मैट्रिक की परीक्षा संचालित की जाएगी. मगर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण अजीडीह विद्यालय के 52 विद्यार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है. जिस कारण विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है और उनका एक वर्ष बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

इतनी गंभीर विषय पर जैक को गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरूरत है ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बच जाए. साथ ही इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कारवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में दुबारा इस प्रकार की लापरवाही नहीं किया जाए.

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version