मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज मंगलवार से शुरू हो रही है। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सारी सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिए गए हैं।
मैट्रिक में 37 हजार 501 व इंटर में 26 हजार 412 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए मैट्रिक में 92 व इंटर की परीक्षा के लिए 65 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी। पहली पाली में परीक्षा का समय पूर्वाह्न 9.45 से दोपहर 1 बजे तक है। वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी। पहले दिन मंगलवार को मैट्रिक में आईआईटी एंड अदर वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी। वहीं इंटर में वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी। इस बार परीक्षा में भी कई बदलाव हुए हैं।
मैट्रिक में ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी। मैट्रिक के परीक्षार्थियों को इस साल प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका में परीक्षा देना है। वहीं इंटर की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। डीईओ नीलम आइलिन टोप्पो ने बताया कि मैट्रिक-इंटर के परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर वीक्षकों की नियुक्ति की गयी है।
टैग बैंक में प्रश्न पत्र पहुंच गए हैं। विभाग के द्वारा एसओपी भी केंद्राधीक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके दिशा-निर्देश पर परीक्षा लेना है। प्रशासनिक तौर पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसडीओ के द्वारा परीक्षा केंद्रों के पास निषेधाज्ञा 144 लागू कर दिया गया है।