Site icon GIRIDIH UPDATES

वायुसैनिकों के चयन और नामांकन के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी, अब 11 फरवरी तक आवदेन का मौका

Share This News

एयरमैन चयन केंद्र बिहार और झारखंड राज्य से भारतीय वायु सेना में वायु सैनिकों के चयन और नामांकन के लिए आवेदन निकाला है। अब इस आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुरुष और महिला उम्मीदवारों का ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है। पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 17 जनवरी से 06 फरवरी 24 तक आवेदन करना था। अब इसे बढ़ा दिया गया है।

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 06 फरवरी से बढ़ाकर अब 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पंजीकरण https://agnipathvayu.cdac.in पर कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण करने के पश्चात ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की जायेगी।
आवेदन के लिए योग्यता तय की गई है।

उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना आवश्यक है। केवल अविवाहित उम्मीदवार (पुरुष-महिला) अग्निवीर वायु के रूप में आवेदन के पात्र होंगे। इसके अलावा जिनकी सगाई हो चुकी है वे भी आवेदन करेंगे, पर ऐसे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अग्निवीर की निर्धारित चार साल की अवधि तक शादी नहीं करेंगे।

उम्मीदवारों के पास इंटर की परीक्षा 50 फीसदी अंक से पास करनी होगी। जिसमें उन्होंने गणित, भौतिकी और अंग्रेजी की पढ़ाई की हो।

Exit mobile version