Site icon GIRIDIH UPDATES

सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र के इंचार्ज पर लगा मारपीट का आरोप, राजस्व शाखा के लिपिक ने एसपी को आवेदन दे कर लगाई न्याय की गुहार

Share This News

गिरीडीह। जिला राजस्व शाखा में कार्यरत लिपिक आर्यन राज विजय ने सिहोडीह कॉलेज मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र इंचार्ज प्रमोद प्रसाद एवं वहां पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. लिपिक आर्यन राज ने ए एस आई प्रमोद प्रसाद और उनके सहयोगियों पर मारपीट करने व जान लेवा हमला करने का आरोप लगया है.

आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 05 फरवरी को उनके भाई संजय कुमार के कहने पर वह उसकी बाइक लेने सिहोडीह पुलिस केंद्र गए थे. वहां पहुंचने पर पुलिस सहायता केंद्र में तैनात ए एस आई प्रमोद प्रसाद ने उसने पूछा कि बाइक लेने आये हो. पूछताछ करने पर मेरे द्वारा उनको अपना परिचय दिया गया.

जिसके बाद प्रमोद प्रसाद के साथ वहाँ मौजूद अन्य सहायक पुलिसकर्मी बाबा नायक उर्फ मंडल, किशोर वर्मा और अजीत सिंह धक्का देते हुए मुझे अंदर ले गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे. लिपिक का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे और उनके मुंह और नाक पर मुक्के से मारपीट की. मारपीट करने के बाद मुझे अस्पताल ले जाने की बात कह कर मुफ्फसिल थाना ले गए. जहां से बाद में मेरे परिचित लोगों के वहां पहुंचने पर मुझे छोड़ दिया गया.

लिपिक का कहना है कि उन्होंने अपना इलाज कराया जिसमें मेरे नाक में चोट के कारण खून जमने और सूजन होने की बात चिकित्सक ने बताई है. उन्होंने एसपी से मामले की जांच करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Exit mobile version