Site icon GIRIDIH UPDATES

राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर माले प्रतिनिधिमंडल ने की डीएसओ से शिकायत, कार्रवाई का मिला आश्वासन

Share This News

राशन वितरण में गड़बड़ी मामले को लेकर माले के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएसओ से मिल कर शिकायत की. यहाँ माले नेताओं ने डीएसओ गुलाम समदानी से डीलरों की मनमानी और राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ी के बारे में जानकारी दी.

माले नेताओं ने कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों एवं बिचौलियों की मिलीभगत से गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाज़ारी की जा रही है.

माले नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि सदर प्रखंड के तेलोडीह, लेदा, बजटो, सिनवरिया, पहाड़पुर, सेनादोनी में जनवरी माह का अनाज होने के बाद भी जनवरी के अनाज फरवरी में बांटा जा रहा है. कार्डधारियों ने बताया कि एक माह का अनाज दे कर डीलर द्वारा डबल अंगूठा लगाने के लिए बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस से डीलर की मंशा साफ जाहिर हो रही है. मौके पर माले नेता उज्जवल साव और विशाल गंभीर ने कहा कि जिला में राशन वितरण में काफी घोटाला किया जा रहा है.

वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार बीडीओ को दिए जाने के बाद लोगों को नया राशन कार्ड बनवाने या अन्य किसी काम के लिए लोगों को मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. कहा कि गोदाम संचालक और बिचौलिया के साथ मिलकर डीलर मनमानी कर रहे हैं. माले नेताओं ने डीएसओ से मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. नेताओं ने कहा कि डीएसओ द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. डीएसओ ने कहा राशन की कालाबाजारी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.

Exit mobile version