Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह की तरफ से रोटरी आई हॉस्पिटल गिरिडीह में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया है. शनिवार को शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब गिरीडीह के डिस्ट्रिक गवर्नर एस पी बगेड़िया द्वारा किया गया.

बताया गया कि शिविर 10 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा कान, नाक एवं गला रोग का निशुल्क जांच किया जाएगा और आवश्यक परामर्श दिया जाएगा.

शिविर में कलकत्ता के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा ईएनटी सम्बंधित रोगों का इलाज करेंगे एवं आवश्यकता के अनुरूप मरीजों का आपरेशन भी किया जाएगा. बताया गया कि प्रत्येक वर्ष रोटरी गिरीडीह द्वारा निशुल्क कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज किया जाता है.

कैम्प में इलाज के लिए आने वाले चिकित्सकों के रहने एवं खाने पीने की सारी व्यवस्था रोटरी गिरीडीह की तरफ से किया जाता है एवं मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.

बताया कि शिविर से प्रत्येक वर्ष 300 से ज़्यादा मरीज लाभान्वित होते हैं. शिविर के आयोजन में रोटरी गिरीडीह के सभी सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहती है.

Exit mobile version