गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के मानसरोवर तालाब में श्रमदान कर संत निरंकारी मिशन द्वारा की गई सफाई

Share This News

गिरिडीह। रविवार को शहर के बरवाडीह के पुराना पुलिस लाइन स्थित मानसरोवर तालाब की साफ सफाई संत निरंकारी मिशन गिरिडीह के द्वारा किया गया. इस कार्य में संत निरंकारी मिशन से जुड़े सदस्यों समेत अन्य लोगों ने श्रमदान कर तालाब की सफाई की.

मौके पर काफी संख्या में सेवा दल के लोगों के अलावा महिला और पुरुष उपस्थित होकर इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाई. बताया गया कि संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में पूरे देश भर में अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का एक अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत साफ सफाई का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में मानसरोवर तालाब की सफाई का काम किया जा रहा है. अभियान का शुभारंभ मानसरोवर तालाब के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, माधुरी गुप्ता ने फीता काट कर किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने कहा कि मानसरोवर तालाब गिरिडीह का ऐतिहासिक तालाब के रूप में स्थापित है.

शहर में दुर्गा पूजा और अन्य पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन इस तालाब में किया जाता है. इस तालाब की अस्तित्व को बचाने और बेहतर रखने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है. उन्होंने संत निरंकारी मिशन के इस कार्य की सराहना की. वहीं माधुरी गुप्ता ने कहा कि मानसरोवर तालाब की बेहतर रख रखाव के लिए सफाई का काम आगे भी जारी रहेगा. मौके पर सेवा दल के संचालक अधिकारी बिरेंद्र दास, विपुल कुमार गुप्ता, राजेश साव, अर्जुन वर्मा, रंजन जायसवाल, उर्मिला सिन्हा, प्रीति जायसवाल, सरिता, पम्मी, मोनिका समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.