गिरिडीह। गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने साइबर अपराध के खिलाफ निरंतर कारवाई के तहत शुक्रवार को एक बार फिर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र और लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र से हुई है.
गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जुड़पानिया निवासी महेंद्र मंडल और लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के लोकाय का रहने वाला आशीष मंडल शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल और छह सिमकार्ड जब्त किया है.
बताया गया कि पकड़े गए अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व का लाभ दिलाने और सीएससी का लिंक भेज कर झांसे में लेकर ठगी करते थे. यह पूरी कारवाई एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई है.