गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में प्रथम चरण पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, कौन संभालेगा गांव की सत्ता आज होगा फैसला

Share This News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण में हुए गिरिडीह के तीन प्रखंड गिरिडीह सदर, गांडेय और जमुआ की मतगणना गिरिडीह के पचम्बा बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में शुरू हो गई है। इसी के साथ प्रत्याशियों की धड़कन भी तेज हो गई है। सभी अपना-अपना परिणाम जानने को बैचेन है। ग्रामीणों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पहले चरण में गिरिडीह, गांडेय और जमुआ प्रखंड में मतदान हुआ है।

कुल 3391 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद है। इनमें वार्ड सदस्य के 2119, मुखिया के 656, पंचायत समिति सदस्य के 541 और जिला परिषद सदस्य के 75 प्रत्याशी शामिल हैं।

 

मतगणना के लिए प्रत्याशी व उनके एजेंटों के पहचान पत्र की जांच कर उन्हें बाजार समिति परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है। सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ बाजार समिति परिसर के बाहर लगी हुई है। गेट में तैनात पुलिसकर्मी बिना पहचान पत्र के किसी को गेट के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे है।