गिरिडीह रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त समेत 51 लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रखंड मुख्यालयों में भी रक्तदान शिविर लगाने की बात कही।
इस मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने जरूरतमंदों के सहयोग के लिए लोगों से स्वैचिछक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान रक्तदाताओं के लिए लक्की ड्रॉ किया गया जिसमें से पांच लक्की रक्तदाताओं को उपायुक्त के हाथों उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, डॉ शोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान, रेड क्रॉस कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ तारक नाथ देव समेत कई लोग मौजूद थे।