Site icon GIRIDIH UPDATES

मतगणना की धीमी पड़ी रफ्तार, देर रात तक 13 पंचायतों की ही काउंटिंग

Share This News

पहले चरण में चुनाव हुए गिरिडीह, गांडेय और जमुआ प्रखंडों की मतगणना मंगलवार से शुरू हुआ। इन प्रखंडों में 1281 बूथों पर ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिप सदस्यों लेकर 3391 प्रत्याशियाें के पक्ष में हुए मतदान की गिनती चल रही है। बाजार समिति पचंबा में शुरू हुआ मतगणना काफी धीमी गति से चल रही है। एक पंचायत का वोट गिनने में दो से तीन घंटा लग गया। यदि गिनती की स्पीड यही रही तो मतगणना पूरा होने में तीन से-चार दिनों का समय लग सकता है।

मीडिया सेंटर में भी अव्यवस्था का आलम था। समय पर चुनाव परिणाम भी नहीं मिला। मतगणना हॉल तक जाने पर भी पाबंदी थी, आने जाने में काफी रोक टोक थी। उन्हें मीडिया सेंटर तक ही रोके रखा गया ताकि मतगणना में अव्यवस्था से उन्हें दूर रखी जा सके। समय समय पर परिणाम अनाउंस नहीं होने से लोग चुनाव परिणाम जानने के लिए काफी परेशान रहे।

Exit mobile version