गिरिडीह झारखण्ड

मंगल कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

Share This News

आज संकट मोचन मंदिर शांतिधाम लेदा में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन मंगल कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ l
इस मंगल कलश यात्रा में लेदा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया l आज के मंगल कलश यात्रा में 1008 माताओं- बहनों ने अपने सर पर मंगल कलश रखकर जलअहरी तालाब से जल भरा एवं पुनः वापस यज्ञ स्थल में उसे स्थापित किया गया lउसके बाद यज्ञ स्थल पर स्थापित कलश की सामूहिक आरती की गई l

इस शुभ अवसर पर गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि एवं आचार्य श्री परमेश्वर जी ने कहा कि गायत्री महामंत्र की साधना से मनुष्य की सारी कठिनाइयां समाप्त हो जाती हैं एवं व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाता है ,साथ ही गायत्री महामंत्र की साधना से मनुष्य में जीवनशक्ति ,प्राणबल एवं आत्मबल की वृद्धि हो जाती हैl आत्मबल संपन्न व्यक्ति जो भी कार्य हाथ में लेता है उसमें उसे निश्चितरूप से सफलता प्राप्त होती है l आज पूरे विश्व में प्राण बल ,आत्मबल बढ़ाने की कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है l इस देश के ऋषियों के अनुसार प्राणबल एवं आत्मबल मजबूत करने का एकमात्र उपाय गायत्री महामंत्र की साधना है l दिनांक 22 मई को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी l 4 दिनों तक शांतिकुंज प्रतिनिधियों के द्वारा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा l

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह राजेश कुमार राम, जय प्रकाश राम, राजेश कुमार वर्मा, वासुदेव नारायण सिंह (मुखिया), राजेंद्र कुमार ,नरेश कुमार साव ,मनोहर राम ,रामेश्वर प्रसाद वर्मा( मुखिया), प्रयाग प्रसाद वर्मा सहदेव प्रसाद वर्मा एवं लेदा सहित आसपास के सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l