गिरिडीह झारखण्ड

नकली तमंचा लेकर सेल्फी लेना युवकों को पड़ा महंगा

Share This News

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा नदी किनारे बंदूक वाला खिलौने लेकर दो युवकों को तस्वीर खिंचाना महंगा पड़ गया। दोनों युवकों को पुलिस ने देसी कट्टा समझकर हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस इंस्पेक्टर की जांच के बाद दोनों युवकों को छोड़े जाने की सूचना है।

बताया जाता है कि माल्डा के लोहरपुरा निवासी गुल्ली दास का पुत्र 20 वर्षीय राजा दास और अर्जुन दास का पुत्र 22 वर्षीय पुत्र विकास दास एक तमंचे को लेकर रविवार दोपहर सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने ले आयी।