गिरिडीह झारखण्ड

सिविल सर्जन ने गिरिडीह शहर के तीन नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया

Share This News

नर्सिंग होम चलाने की अहर्ता पूरी नहीं करने वाले गिरिडीह शहर के तीन नर्सिग होम का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई गिरिडीह सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा ने पांच सदस्यीय जांच टीम की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट क आधार पर की है। जिन नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई है उनमें कल्याण नर्सिंग होम बोड़ो, जेपी नर्सिंग होम बक्सीडीह रोड व जनता हास्पिटल कमरशाली शामिल है।

इन नर्सिंग होम के संचालन को लेकर सिविल सर्जन ने पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। इस टीम में डा. अशोक कुमार, डा. कमलेश्वर प्रसाद, डा. आरपी दास के अलावा अन्य चिकित्सक शामिल थे। इन चिकित्सकों की टीम ने गत 14 दिसंबर को नर्सिंग होम की जांच की प्रक्रिया पूरी की थी। नर्सिंग होम संचालन के लिए निर्धारित अहर्ता की विभिन्न बिदुओं पर जांच की गई थी। जांचोपरांत अहर्ता पूरी नहीं करने संबंधित रिपोर्ट जांच टीम ने सिविल सर्जन को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।