Site icon GIRIDIH UPDATES

हाथियों के झुंड से भयभीत हुए लोग, गिरिडीह सदर प्रखंड में हाथियों ने मचाई थी तबाही

Share This News

गिरिडीह सदर प्रखंड के बारागढ़ा कला गांव में बुधवार देर रात हाथियों का झुंड गांव पहुंचकर जमकर तबाही मचाई। गुरुवार को भी गांव के लोग इससे भयभीत दिखे। बताया जाता है कि 14 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव पहुंचा था। जहां पर हाथियों के झुंड नें तीन घरों का दरवाजे व खिड़की तोड़ दिया और घर पर अपने सुंड से प्रहार किया। जिससे घरों में दरार पड़ गई और घर में रखे अनाज को भी चट कर गया।

इतना ही नहीं बगल के खेत की चारदीवारी तोड़कर खेत में घुसकर फसलों को भी बर्बाद कर दिया।मौके पर सिंचाई के लिए कुएं पर लगे हौंडा की सिंचाई मशीन भी हाथियों नें कुएं में गिरा दिया। कुल मिलाकर इस दौरान किसानों का हजारों का नुकसान हुआ है। किसानों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दिया है। बावजूद कोई भी अधिकारी या प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है। आपको बता दें कि आए दिन हाथियों का उत्पात इसी तरह जिलेभर में बढ़ता जा रहा है। लेकिन वन विभाग के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार हाथियों के आतंक पर लगाम लगाने में ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

Exit mobile version