Site icon GIRIDIH UPDATES

उसरी बचाओ, पर्यावरण बचाओ के अभियान के तहत श्रेय क्लब ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share This News

उसरी बचाओ, पर्यावरण बचाओ के अभियान के तहत श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव एवं सहयोगी रामजी यादव ने गिरिडीह उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा डीएफओ से मिलकर उसरी नदी के किनारे बनखंजो से रेलवे पुल के दोनों किनारे तथा पचम्बा से चित्तरडीह के रास्ते जमुआ तक वृक्षारोपण करवाने हेतु अपील की।

पचम्बा से जमुआ के रास्ते का चौड़ीकरण होने के बाद इस क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य होना चाहिए था ताकि ये क्षेत्र हरा भरा रहे एवं पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके। अबतक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया न ही इस ओर कोई कार्य को आरंभ किया गया है। साथ ही पिछले कुछ वर्षों से उसरी नदी का अस्तित्व भी खत्म होता जा रहा है जबकि इसे बचाने का कोई प्रयास अबतक नहीं किया गया।

इसे बचाने के प्रयत्न हेतु एक कदम उठाते हुए श्रेय क्लब की टीम ने उसरी नदी के दोनों किनारे वृक्षारोपण के कार्य को आरंभ करने का निर्णय लिया और इस कार्य को बल देते हुए डी0एफ0के0, पश्चिमी द्वारा इस कार्य हेतु 150 पौधे भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिसे क्लब के सदस्य इस मौनसून नदी के किनारे लगाने का कार्य आरंभ करेंगे।

Exit mobile version