गिरिडीह झारखण्ड

कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने कृषि मंत्री से गिरिडीह जिला को अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग की

Share This News

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश केडिया ने आज रांची के नेपाल हाउस स्थित झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के कार्यालय में उनसे मिलकर गिरिडीह जिले में अत्यंत कम वर्षा के कारण धान की बुवाई ना होना और सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से किसानों के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने के कारण गिरीडीह जिला को अकाल ग्रस्त जिला घोषित कर अति शीघ्र राहत कार्य चालू करने की मांग की एवं किसान भाइयों और मजदूर भाइयों जो कृषि पर निर्भर है

उनकी रोजी-रोटी के लिए मनरेगा और अन्य योजनाओं में रोजगार दिवस के सूजन हेतु एवं तात्कालिक रूप से राशन उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया 21-22 तारीख तक इस पर निश्चित रूप से गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए फैसला लिया जाएगा।