गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता

Share This News

गिरिडीह में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना गिरिडीह के धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम की है। मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है और लापता लोगों की तलाश कर रही है। सभी डूबने वाले धनवार थाना इलाके के हैं।

घटना को लेकर बताया जाता है कि धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में छोटी नाव पर 10 लोग सवार होकर सैर कर रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गयी। इससे नाव पर सवार 8 लोग डैम में डूब गए हैं जबकि दो लोग डैम से बाहर निकलने में कामयाब हुए।